महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन डीएम एवं सीएमओ को सौंपा
बलिया। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के तत्वावधान में महामहिम राष्ट्रपति महोदय को दो सूत्री मांगों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया को ज्ञापन दिया गया।
जिसमें प्रथम मांग जिले में जल जमाव एवं बरसात के कारण तमाम बीमारियां जैसे टाइफाइड, मलेरिया, ज्वार बुखार एवं प्लेटलेट्स की कमी के कारण आए दिन जिला अस्पताल में हजारों की संख्या में मरीज मिल रहे हैं, जिसका समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है। इससे बचाव के लिए किट नाशक का छिड़काव होना चाहिए। दूसरी मांग है कि जिला अस्पताल में न्यूरो चिकित्सक की कमी को जल्द से जल्द दूर किया जाए। जिससे आए दिन गंभीर बीमारियों एवं न्यूरो के डॉक्टर ना होने के वजह से वाराणसी रेफर की कहानी एक आम बात हो गई हो गई है।
उक्त ज्ञापन विकासशील इंसान पार्टी के जिला अध्यक्ष हरे राम साहनी, मंडल अध्यक्ष अर्जुन बिंद, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लालू प्रसाद बिंद, जिला प्रधान महासचिव द्वारिका प्रसाद बिंद, जिला महासचिव गौतम बिंद, राजकुमार निषाद, जिला प्रवक्ता अजय साहनी, धर्मेंद्र बिंद, महेंद्र बिंद, जिला मीडिया प्रभारी संजीव कुमार साहनी, हरे राम बिंद आदि लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment