Tuesday, October 10, 2023

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय आयोजन 20 अक्तूबर को

आर के मिशन स्कूल, सागरपाली में होगा कार्यक्रम
बलिया। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला जिला स्तरीय आयोजन हेतु एक बैठक हुई जिसमे जिला समन्वयक डॉ सुधीर कुमार सिंह, एकेडमिक समन्वयक डॉ प्रतिभा त्रिपाठी एवं आर के मिशन स्कूल के डायरेक्टर और कार्यक्रम प्रभारी हर्ष श्रीवास्तव सहित स्कूल के प्रिंसिपल सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस बलिया के जिला स्तरीय आयोजन को आर के मिशन स्कूल, सागरपाली -बलिया में 20 अक्टूबर 2023 को प्रातः 08 बजे से कराने का निर्णय लिया गया। जिला समन्वयक डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इस आयोजन में किसी भी विद्यालय के 10 वर्ष से 17 वर्ष तक के क्लास 6वी से 12वी तक के छात्र छात्राएं मुख्य विषय स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए परितंत्र को समझना विषय पर अपने प्रोजेक्ट के साथ दो के समूह में  प्रतिभाग कर सकते हैं। एकेडमिक समन्वयक डॉ प्रतिभा त्रिपाठी ने बताया कि जिले स्तर पर चार प्रतिभागियों का राज्य स्तर के लिए चयन किया जाएगा जो कि 25 से 27 नवंबर तक मिर्जापुर में आयोजित राज्य स्तरीय आयोजन में जिले का नेतृत्व करेंगे। आर के मिशन स्कूल के प्रिंसिपल लाला रत्नेश्वर ने बताया कि जिले स्तर पर सभी प्रतिभागियों एवं उनके शिक्षको को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

बार काउंसिल ऑफ उ.प्र. के चुनाव में 1867 अधिवक्ताओं ने किया मतदान

बार काउंसिल के प्रथम चरण का चुनाव सकुशल हुआ संपन्न  बार काउंसिल के चुनाव में 333 प्रत्याशी है मैदान में  बलिया।  बार काउंसिल ऑफ ...