केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के प्रति व्यक्त किया आभार
बलिया। नवनियुक्त शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष डॉ मजहर ए. आजमी का स्वागत समारोह रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी के प्रांगण में जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ खान की अध्यक्षता में हुई।
स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय अन्य वर्गों के साथ मिलकर केंद्र में राहुल गांधी की सरकार बनवाने का संकल्प कर लिया है। आजमगढ़ मंडल प्रभारी और अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक्ष अखलाक अहमद ने कहा कि जब तक मुसलमान एक तरफा कांग्रेस को वोट करते थे तब तक 1989 तक पूरे देश में भाजपा के सिर्फ दो सांसद होते थे। 2024 में एक बार फिर भाजपा इस स्थिति में पहुंचने वाली है। जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय ने कहा कि बलिया जनपद के सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डाँ. मजहर ए. आजमी के शहर अध्यक्ष बनने से कांग्रेस का जनाधार बढ़ेगा और मुसलमान भाइयों में पैठ बनेगी। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और एक योग्य अल्पसंख्यक समुदाय से पदाधिकारी बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
स्वागत समारोह को वरिष्ठतम मूर्धन्य साहित्यकार डॉ जनार्दन राय, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी, एडवोकेट राजेंद्र चौधरी, एडवोकेट अली औसत, बृजेश सिंह गाट, डॉ. विजयानन्द पांडेय, जैनेंद्र पांडेय ऊर्फ मिंटू, मुन्ना उपाध्याय, उषा सिंह, शाहिद अली खान, मिर्जा मिजन, डॉ. अजमत अमीन, डॉ सुधांशु शेखर, मुमताज अंसारी, जाकिर हुसैन, अजहर अंसारी, मास्टर बाबर, मास्टर अनीश, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद कलाम, अजीमुद्दीन, हाफिज जफर, आदिल खान, गिरीश कांत गांधी, एजाज अहमद आदि लोगों ने संबोधित किया। स्वागत समारोह का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव राशिद कमाल खान एवं सभी का आभार व्यक्त अबुल फैज ने किया।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता
No comments:
Post a Comment