Monday, September 4, 2023

सौहार्दपूर्ण शांति व्यवस्था के साथ मनाएं त्यौहार: डीएम

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिलास्तरीय शान्ति समिति की बैठक
बलिया। जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। कृष्ण जन्माष्टमी एवं मोहर्रम के चेहल्लुम का त्यौहार, शिया बिरादरी का 09 और 10 सितम्बर एवं सुन्नी बिरादरी का चेहल्लुम का त्यौहार 07 व 08  सितम्बर को मनाया जाएगा।

 शिया बिरादरी का शहर में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित है 09 और 10 सितंबर को इनका जुलूस निकलेगा, जो शिया मस्जिद होटल आर्यन के सामने गली में होते हुए धर्मशाला चौराहा से विशुनीपुर चौराहा से शिया मस्जिद पर समाप्त होगा। उन्होंने कहा कि त्यौहार को सौहार्दपूर्ण शांति व्यवस्था के साथ मनाएं। अगर कोई किसी प्रकार की समस्या आती है तो तुरंत हमारे सभी एसडीएम और सभी थानाध्यक्ष तथा क्षेत्रीय अधिकारी को अवगत कराएँ, ताकि उसका तत्काल निस्तारण किया जा सके। पुलिस बल हर जगह पर मुस्तैद रहेगी। 

बैठक में एसपी एस आनंद, सीडीओ प्रवीण वर्मा, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीकांत द्विवेदी, अग्निशमन अधिकारी आरएस यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह, एसडीएम अखिलेश यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत नगर त्रिभुवन मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रसड़ा कुशवाहा, अधिशासी अभियंता ऋषिकेश सिंह यादव, शांति समिति के सदस्यों में हाजी अफसर आलम, समाजसेवी अजय कुमार सिंह उर्फ पिंकू सिंह, असगर अली आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...