Wednesday, August 16, 2023

इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में बलिया के सात खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन


एक गोल्ड, तीन रजत साहित कुल चार पदक किया अपने नाम 
बलिया। दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में कराटे ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में "इंडिपेंडेंस कप इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 2023" का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ बलिया के शामिल सात खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड, तीन रजत साहित कुल चार पदक अपने नाम कर लिया।
 एक तरफ़ जहां बालक वर्ग में +50 किग्रा.भार वर्ग के शुभानंद सिंह ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया वही कैडेट वर्ग के-70  किग्रा.भार वर्ग में अनुराग कुमार, -52  किग्रा.भारवर्ग में आयुष सिंह व सब जूनियर बालिका वर्ग के -40 किग्रा.भारवर्ग में रिंशु कुमारी ने रजत पदक हासिल किया। गरिमा सिंह, राजकुमार गुप्ता व आर्यन ठाकुर का प्रदर्शन सराहनीय रहा। इसकी जानकारी स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ बलिया के सचिव व उत्तर प्रदेश टीम के कोच सुमित झां ने दी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष बाल कृष्ण मूर्ति ने बताया कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदकों मिलना जनपद के खिलाड़ियों को सही दिशा में लगातार मिल रही प्रशिक्षण व मार्गदर्शन का परिणाम है। इस उपलब्धि पर एड.राजेश श्रीवास्तव, डा.अखिलेश सिन्हा आरिफ हुसैन, सुरेन्द्र गुप्ता, आशीष कुमार, प्रवीण मिश्र, नकुल रावत, कृष्ण मोहन मूर्ति, राज शेखर,सुमन वर्मा, डॉ.समित सिन्हा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनायें दी।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...