Wednesday, August 16, 2023

स्वतंत्रता दिवस पर गुलाब देवी महिला महाविद्यालय में हुए विविध कार्यक्रम


विभिन्न प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय की छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
बलिया। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह, स्वतंत्रता दिवस तथा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत गुलाब देवी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलेश श्रीवास्तव, सचिव, गुलाब देवी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा झंडा फहराया गया। 
शिवांगी मिश्रा, प्रवक्ता, संगीत विभाग तथा छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। वरिष्ठ प्रवक्ता राजनीति विज्ञान विभाग प्रो. प्रिया सिंह द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारियों के योगदान तथा आंदोलन में प्रत्येक शहीदों को नमन भी किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. निवेदिता श्रीवास्तव द्वारा बलिया के बलिदानियों तथा इनके द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन में प्रतिभाग की चर्चा की। मेरी माटी मेरा देश के तहत वसुंधरा वंदनम कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया, इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेंजर्स की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व विभिन्न प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय की छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनीषा मिश्रा तथा रेंजर्स प्रभारी श्रीमती अंजू गोयल तथा महाविद्यालय के सभी शिक्षक /शिक्षिकाएं कार्यक्रम में मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...