Wednesday, August 16, 2023

स्वतंत्रता दिवस पर राजकीय बाल गृह बालिका में विविध सामग्री का हुआ वितरण

जयन्त केशरी एजुकेशनल एंड वेलफ़ेयर सोसाइटी भरसर द्वारा हुआ कार्यक्रम
बलिया। जयन्त केशरी एजुकेशनल एंड वेलफ़ेयर सोसाइटी भरसर बलिया द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निधारिया स्थित राजकीय बाल गृह बालिका मे बालिकाओ को फ़ल, पेन, कापी पेन्सिल, रबर, कटर का वितरण किया गया।
सोसाइटी के प्रबंधक रतन कुमार मिश्र ने बताया कि बच्चों को मदद के लिए हमेशा तैयार है।
एम् आर संघ के प्रतिनिधि ऋतुराज पांडेय ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए उनसे शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की नसीहत दी। जरूरत के वक्त हमारी सोसाइटी हमेशा बालिकाओं का साथ देने को तैयार रहेगी। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष छात्र छात्राओं व जरूरतमंद लोगों को सोसाइटी के माध्यम के द्वारा स्कूली बच्चों के मदद को आगे आता है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद बच्चों की मदद हमेशा सोसाइटी के द्वारा की जाती रहेगी। 

इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मुमताज जी की अध्यक्षता में जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल विजय कुमार गुप्त के साथ ही एडवोकेट विश्वबंधु सिंह, शासकीय अधिवक्ता विशेष अजय कुमार तिवारी, एम् आर संघ के प्रतिनिधि ऋतुराज पांडेय, सुधांशु मिश्रा, सुबोध पांडेय, मुलायम जी तथा रतन कुमार मिश्रा एडवोकेट द्वारा किया गया। संस्था के उद्देश्य की पूर्ति के लिए अनीता मिश्रा, ओम प्रकाश मिश्रा. शशांक मिश्रा व मंजुल मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...