Wednesday, August 16, 2023

निर्धारित मार्ग से ही निकलेगा महावीरी झंडा जुलूस


मानक के अनुरूप बजेंगे डीजे साउंड
बलिया।  पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देश पर बुधवार को ओकडेनगंज पुलिस चौकी पर क्षेत्र अधिकारी नगर वैभव पांडे के नेतृत्व में महावीरी झंडा जुलूस की शांति समिति की बैठक हुई।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर ने कहा कि जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से निकलेगा। कोई नया परंपरा नहीं होगा। जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखना कमेटी के सदस्यों की होगी। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि शांति भंग करने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जुलूस आपस में मिलजुल कर निकालें। साथ ही शांति व्यवस्था, भाईचारे एकता बनाए रखें। शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह कहा कि जुलूस में तलवार, गुप्ति आदि चीजों पर प्रतिबंध रहेगा। डीजे साउंड मानक के अनुरूप बजाए। 

इस दौरान ओकडेनगंज चौकी प्रभारी बृजेश कुमार सिंह, सिविल लाइन चौकी प्रभारी, बिचला घाट चौकी प्रभारी एवं अन्य सहयोगी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...