केतन कश्यप 677 व अभिनव कुमार सिंह का 633 अंक के साथ हुआ चयन
बलिया। एन.टी.ए. द्वारा गत मंगलवार को घोषित परिणाम में स्थानीय नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर माल्देपुर के दो छात्रों केतन कश्यप (677/720) व अभिनव कुमार सिंह (633/720) अंक के साथ चयन हुआ है। इस सफलता का श्रेय छात्रों ने अपने अभिभावक व नागाजी परिवार को दिया।
इसी के संदर्भ में विद्यालय में अपने अभिभावकों के साथ गुरुजनों के आशीर्वाद के लिए दोनों छात्र आए थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश राय एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र त्रिपाठी ने छात्रों को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र एवं मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया। अपने विद्यालय द्वारा प्राप्त इस सम्मान पर छात्र व उनके अभिभावक अभिभूत थे। छात्रों की इस उत्कृष्ट सफलता पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम कुमार तिवारी व प्रबंधक संजय कश्यप एवं संपूर्ण आचार्य परिवार ने छात्रों को यशस्वी जीवन की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य निर्भय निरंजन शंकर उपाध्याय, नागेंद्र सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा, चंद्रभान तिवारी, रामजी सिंह एवं ओंकार सिंह उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment