Thursday, June 15, 2023

आयुष्मान भारत योजना को जागरूक कर किया लोगों का सेवा


शिविर लगवा कर करवाया सैकड़ों लोगों का निःशुल्क जांच
बलिया। शहर के वार्ड नंबर 19 के सभासद यशवंत विसेन ने अपने वार्ड के लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत शांति देवी नेत्रालय का निशुल्क शिविर लगवा कर सैकड़ों लोगों को निशुल्क जांच करवाया।
 साथ ही उसने बताया कि कैंप लगवाने का मेरा मकसद है कि हमारे वार्ड में जितने भी गरीब लोग हैं उनको निशुल्क उपचार किया जाए और सरकार की जितनी योजनाएं आ रही है हम अपने वार्ड के हर नागरिक को तक पहुंचा सके यह पहला कर्तव्य है। साथ ही आयुषमान भारत कार्ड योजना के बारे में लोगों को जागरूक भी करते नजर आए। इस दौरान के प्रबंधक रियाजुक अंसारी, डॉक्टर धर्मपाल यादव, सत्य प्रकाश सिंह, कन्हैया सिंह, अभिषेक सिंह सुभाष गुप्ता, जयराम, शिव शंकर राम, संतोष सिंह, मदन यादव, अरविंद यादव, शुभम, चंदन, लल्लन, बिट्टू, विशाल, लक्ष्मण बबलू व दर्जनों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

चित्रांश महासभा का 20वां परिचय सम्मलेन 21 दिसम्बर को: राकेश सक्सेना

मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में होगा आयोजन              बरेली। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा बरेली का 20वां परिचय सम्मलेन बरेली के मनोहर...