Monday, June 19, 2023

बनकटा महोत्सव के तर्ज पर एक नवंबर को मनाया जाएगा बलिया महोत्सव: दयाशंकर सिंह

बनकटा महोत्सव में बच्चों को मेडल से किया गया सम्मानित
बलिया। बनकटा महोत्सव का आयोजन लगातार 2019 से कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चो को डांस सिंगिंग फाइन आर्ट, क्राफ्ट, सामान्य ज्ञान का प्रशिक्षण देकर उनसे एग्जाम दिलवाया जाता है और अंत में सभी बच्चो को मेडल देकर सम्मानित किया जाता है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री माननीय दयाशंकर सिंह जी रहे, जिन्होंने बनकटा महोत्सव के तर्ज पर बलिया महोत्सव का कार्यक्रम एक नवंबर को कराने का प्रस्ताव रखा। इस कार्यक्रम के आयोजक सूर्य देव सूरज का कहना है कि इस कार्यक्रम को कराने का विचार इसलिए क्योंकि बनकटा मुहल्ला शहर के बीचों -बीचों होने के बाद भी अविकसित है। 
इस कार्यक्रम को आयोजित कराने में सूर्य देव सूरज, मनीष पासवान, सुनील खरवार, सुनील निगम, राहुल, सन्नी श्रीवास्तव, रोहित इत्यादि का अहम योगदान रहा है।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...