प्राथमिकता पर कराएं शिकायतों का निस्तारण: डीएम
सिकंदरपुर (बलिया)। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने स्थानीय तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को जनता की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर तमाम तरह के मामले आए जिनमें से कुछ का मौके पर निस्तारण कराया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि निर्धारित समय अंतर्गत और गुणवत्ता के साथ शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक है। भूमि विवाद और अतिक्रमण आदि जैसे मामलों में राजस्व और पुलिस विभाग की टीम मौका मुआयना करके सही व्यक्ति को न्याय दिलाये। इसके अलावा अन्य विभाग से संबंधित जो भी समस्या है उसका गुणवत्ता परक निस्तारण सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर एसपी राजकरण नैयर, उपजिलाधिकारी अखिलेश यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्ट: असगर अली
No comments:
Post a Comment