Saturday, February 4, 2023

सिकंदरपुर तहसील में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन


प्राथमिकता पर कराएं शिकायतों का निस्तारण: डीएम
सिकंदरपुर (बलिया)। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने स्थानीय तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को जनता की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर तमाम तरह के मामले आए जिनमें से कुछ का मौके पर निस्तारण कराया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि निर्धारित समय अंतर्गत और गुणवत्ता के साथ शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं।

  उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक है। भूमि विवाद और अतिक्रमण आदि जैसे मामलों में राजस्व और पुलिस विभाग की टीम मौका मुआयना करके सही व्यक्ति को न्याय दिलाये। इसके अलावा अन्य विभाग से संबंधित जो भी समस्या है उसका गुणवत्ता परक निस्तारण सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर एसपी राजकरण नैयर, उपजिलाधिकारी अखिलेश यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...