Sunday, December 25, 2022

व्यर्थ नहीं जाने देंगे स्वामी श्रद्धानंद का बलिदान: मंगल देव चौबे

कुल 11 प्रखण्डों में अलग - अलग कार्यक्रमों में 1100 तुलसी पौधों का किया गया वितरण
बलिया। जनपद के सभी ब्लाको में होने वाले कार्यक्रम के क्रम में विश्व हिन्दू परिषद, बलिया के धर्म प्रसार विभाग के नेतृत्व में रविवार को शहीद पार्क चौक, बलिया में स्वामी श्रद्धांनंद के बलिदान दिवस की स्मृति में तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया। उक्त कार्यक्रम में नगर सहित सभी प्रखण्डों के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
 कार्यक्रम में सबसे पहले स्वामी श्रद्धानंद जी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रान्त सह मंत्री,  मंगलदेव चौबे ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद धर्मार्थ बलिदान हुए स्वामी श्रद्धांनंद जी के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगी। धर्मान्तरण के लिए सक्रिय ईसाई मिशनरियों एवं इस्लामिक संगठनों को उनके उद्देश्य में सफल नहीं होने देना ही स्वामी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विश्व हिन्दू परिषद पूरा एक पखवाड़ा जनपद के विभिन्न प्रखण्डों में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करेगी और लोगों को धर्मान्तरण में सक्रिय संगठनों के प्रभाव को रोकने के लिए प्रेरित करेगी। इस अवसर पर मां तुलसी की पूजा भी रखी गई जिसमें माताओं -बहनों ने भी हिस्सा लिया। पूजन के पश्चात् भक्तों को अपने घरों में लगाने हेतु तुलसी का पौधा उपहार स्वरूप भेंट किया गया। इस प्रकार सभी प्रखण्डों में कुल 1100 तुलसी पौधों का वितरण किया गया।
 उक्त अवसर पर जिला कार्याध्यक्ष सुनील कुमार ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे लोगों को अपनी संस्कृति से जुड़ाव के लिए प्रेरित करते रहें तभी हम स्वामी श्रद्धानंद जी को सच्ची श्रद्धांजलि दे पाएंगे। उक्त अवसर पर भानु, मनोज, मनीष, संजीव, शुभम, जितेन्द्र, सुनीता, अम्बरीष, सुधाकर, मोहित, दीपक, राजू, संत, अजय, अरूण, भारती सिंह, आजाद गिरी, आशीष, मनोज जी, सौमित्र आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...