Thursday, December 1, 2022

नवागत ईओ बृजेश कुमार गुप्ता ने ग्रहण किया नपं नगरा का कार्यभार


पूर्व में नपा रसड़ा के ईओ देख रहे थे नपं नगरा का कार्य
बलिया। पूर्व में रसड़ा के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद नगर पंचायत नगरा का भी कार्य देख रहे थे। अब रसड़ा का ही काम देखेंगे। आज नगर पंचायत नगरा के नवागत अधिशासी अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता ने नगर पंचायत कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। 

इसके बाद अपने कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किए उन्होंने कहा कि साफ सफाई में किसी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही कार्यालय में आने वाला इस दौरान जनता जनार्दन से सभी कर्मचारी मधुर भाषा का प्रयोग करेंगे। किसी तरह की कोई बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...