Tuesday, October 11, 2022

बाल विज्ञान प्रदर्शनी के विजेताओं को किया गया सम्मानित

 सभी विजेता बच्चे मंडलीय प्रतियोगिता में करेंगे जिले का नेतृत्व
बलिया। जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब बलिया द्वारा राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश प्रयागराज के तत्वावधान में  50वी जवाहरलाल नेहरू राज्य विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2022 के अंतर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज, बलिया में 10 व 11 अक्टूबर को किया गया, जिसमे जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग में राजकीय इण्टर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गुलाब देवी इण्टर कॉलेज, इन्विक्ट्स स्कूल,सेवा सदन स्कूल कथरिया सहित विभिन्न स्कूलों के बालक- बालिकाओ ने प्रतिभागिता किया। 
इस दौरान जूनियर वर्ग में 20 विज्ञान मॉडल तथा सीनियर वर्ग में 04 विज्ञान मॉडल मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। जनपद स्तर पर चयनित प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागि मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगे जो आजमगढ़ में आयोजित होंगी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य शशि प्रकाश राय ने विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। निर्णायक मंडल में लाल जी यादव प्रवक्ता राजकीय इण्टर कालेज, आशुतोष कुमार सिंह एसआरजी बेसिक शिक्षा विभाग, सुधीर कुमार सिंह सह समन्वयक जिला विज्ञान क्लब, बलिया ने सभी प्रतिभागियों के द्वारा बनाए गए विज्ञान मॉडलों का मूल्यांकन किया। 
कार्यक्रम का संचालन अरुल जी प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज ने तथा आभार अतुल कुमार समन्वयक जिला विज्ञान क्लब, बलिया ने किया। प्रमुख रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में नितेश उपाध्याय, नीतीश पाण्डेय, श्रीमती मंजू, ज्ञान प्रकाश मिश्र, रंजनी श्रीवास्तव, प्रियंका सिंह, मुक्ता सिंह, अर्चना अग्रवाल, लोकप्रिय चतुर्वेदी, सुजीत कुमार सिंह आदि रहे।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...