Tuesday, October 11, 2022

लोकतंत्र के सजग प्रहरी थे नेताजी: विजय सिंह


शोक सभमे दो मिनट का मौन रख श्रद्धा सुमन किया अर्पित
बलिया। समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शीतल दवनी के पूर्व प्रधान विजय सिंह की अध्यक्षता मंगलवार को वैशाली रोड स्थित एक निजी होटल में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। 

इस दौरान विजय ने कहा कि स्व0 यादव देश के एक अच्छे राजनीतिक व्यक्ति थे। वे जब रक्षामंत्री रहे तो सेनाओं के प्रति संवेदनशील रहते थे। इसलिए उनको धरतीपुत्र के नाम से लोग जानते थे। उनकी इतनी लोकप्रियता थी कि आजादी के नेताओं के साथ काफी सराहनीय कार्य किया। विजय सिंह ने कहा कि पहले परम्परा थी कि शहीद सैनिक की टोपी उनके गांव पहुंचाया जाता था। जब वे  रक्षामंत्री बने तो पहला निर्णय सेना के प्रति लिया कि जो भी सैनिक अपनी जान गंवाता है तो उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पूरे राजकीय सम्मान के साथ पहुँचाया जाय। 

 शोक संवेदना  प्रकट करने वालों में मोहम्मद अहमद हुसैन उर्फ जमाल, राजू गुप्ता, कृष्णकांत पांडेय, गोविन्द पाठक, सुरेन्द्र मिश्रा , मनोज जी, महेश गुप्ता, उदय सिंह, मंजीत सिंह , मनोज यादव,  सन्तोश गुप्ता, जनपद के सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश कुमार सिंह, ए.के. सिंह, तेज नारायण सिंह, पप्पू गुप्ता आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता 23 दिसंबर को

कक्षा 09 से 12वी तक के छात्र छात्राएं अपने प्रोजेक्ट के साथ कर सकते है प्रतिभाग राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, बलिया में होगा आयोजन ...