Friday, October 14, 2022

आज से राशन कार्ड धारकों में होगा राशन का निःशुल्क वितरण

मोबाइल ओटीपी आधारित पाक्सी के माध्यम से 20 अक्टूबर को होगा वितरण
बलिया। जनपद के समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को सूचित करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि माह अगस्त, 2022 के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का खाद्यान्न 14 से 20 अक्टूबर के मध्य प्रति यूनिट पांच किग्रा (केवल चावल) खाद्यान्न नि:शुल्क अपने उचित दर विक्रेता से प्राप्त करें। 

जिनका धारकों के अंगूठा ई- पास मशीन पर आधार प्रमाणीकरण में असफल हो जाएगा उन्हें मोबाइल ओटीपी आधारित पाक्सी के माध्यम से 20 अक्टूबर को वितरण किया जाएगा।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

अलाव और रैन बसेरों की सुदृढ़ व्यवस्था की जाय: सुशील कुमार पाण्डेय 'कान्हजी'

बलिया में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए सपा जिला प्रवक्ता ने की मांग बलिया।  जनपद में बढ़ती कड़ाके की ठंड और पछुआ हवाओं के कारण गिरते ताप...