Friday, October 14, 2022

जिला युवा उत्सव 19 अक्टूबर को

मोबाइल फोटोग्राफी, पेंटिंग, कविता, भाषण प्रतियोगिता आदि का होगा आयोजन
बलिया। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में युवा उत्सव कार्यक्रम अंतर्गत टाउन डिग्री कॉलेज के मनोरंजन हाल में 19 अक्टूबर को सुबह 09 बजे से जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। जिसमें मोबाइल फोटोग्राफी, युवा कलाकार पेंटिंग प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता में पहला, दूसरा, तीसरा स्थान पाने वाले को क्रमशः 1000, 750, 500 रुपए का पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। 

भाषण प्रतियोगिता (अपनी विरासत पर गौरवान्वित होना) में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों को क्रमशः पांच हजार, दो हजार, एक हजार रुपये का पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। वही युवा संवाद में चार उत्कृष्ट प्रतिभागियों को 1500 रुपये का पुरस्कार दिया जाएग। उक्त प्रतियोगिताओं में जनपद के 15 वर्ष से 29 वर्ष के प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकते हैं। उक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पाने वाले को राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में शामिल होने का अवसर भी मिलेगा। एक प्रतिभागी किसी एक ही प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं I उक्त के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र बलिया के कार्यालय (कुंवर सिंह चौराहा आनंद होटल के पीछे) संपर्क किया जा सकता है। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी रविंद्र मोहन ने जनपद के युवाओं से प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने की अपील की।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...