Friday, October 14, 2022

भारतीय आर्थिक चिंतको के सिद्धांतो की महत्ता पर डाला गया प्रकाश

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में कार्यशाला का हुआ आयोजन
बलिया। उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद् के सहयोग से जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में शिक्षक- शिक्षा के उत्कृष्ठता केंद्र, अर्थशास्त्र विभाग तथा वाणिज्य विभाग, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान से आयोजित सात दिवसीय संकाय संवर्द्धन कार्यशाला ‘आर्थिक वित्तीय साक्षरता’ के चतुर्थ दिवस का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो कल्पलता पाण्डेय के संरक्षण में प्रारम्भ हुआ।
 कार्यशाला के प्रथम सत्र प्रो बंशीधर पाण्डेय, वाणिज्य और प्रबंध शास्त्र विभाग, साधु वासवानी स्वायत्तशासी कॉलेज, भोपाल के उदबोधन से प्रारम्भ हुआ। प्रो बंशीधर पाण्डेय ने वैश्विक मानवीय मूल्यों के संवर्द्धन हेतु भारतीय आर्थिक चिंतको के सिद्धांतो की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यशाला के द्वितीय सत्र में डॉ शशि भूषण असिस्टेंट प्रोफेसर, अर्थशास्त्र विभाग,  जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय ने आय, उपभोग, बचत और निवेश के कार्य प्रणाली को समझाते हुए निवेश निर्णय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। चतुर्थ दिवस के कार्यशाला के तृतीय सत्र में डॉ विवेक कुमार,  असिस्टेंट प्रोफेसर, वाणिज्य विभाग, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय  ने वित्तीय साक्षरता के सम्पूर्ण पहलुओं पर परिचर्चा करते हुए कर -साक्षरता पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ रमाकांत सिंह, प्रबंध - सचिव डॉ प्रियंका सिंह,  जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया से डॉ.पुष्पा मिश्रा, डॉ.अजय कुमार चौबे, डॉ.विजय शंकर पाण्डेय, डॉ.गुंजन कुमार, डॉ.नीलमणि त्रिपाठी, डॉ.संदीप यादव, डॉ. प्रज्ञा बौद्ध, डॉ.राम शरण यादव, डॉ रंजना मल्ल, डॉ संजीव सिंह सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक-छात्र और प्रतिभागीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...