Monday, August 1, 2022

निकली गई भव्य कलशयात्रा व शोभायात्रा

कलशयात्रा का नगरवासियों द्वारा पुष्पवर्षा के साथ किया गया स्वागत
बलिया। शहर के एलआईसी मालगोदाम रोड बलिया स्थित विनीत लॉज के सामने वाले नवनिर्मित भवन में होने वाले दस दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के क्रम में आज नगर के गुरुद्वारा रोड स्थित हनुमान मंदिर से भव्य कलशयात्रा व शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें नगर के श्रद्धालुजन व माताएं- बहनें सम्मिलित हुईं। कलश यात्रा से पूर्व गुरुद्वारा के पास स्थित हनुमान मन्दिर में विधिवत पूजा अर्चना सम्पन्न हुई।
 यात्रा हनुमान मन्दिर से प्रारम्भ होकर चौक, आर्य समाज रोड, मालगोदाम होते हुए कथा स्थल तक पहुँची जहां मंगल कलशों की मंत्रोचार के साथ स्थापना हुई।
इस अवसर पर आज के यजमान अनिल सिंह व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती माला सिंह पूजन में सम्मिलित हुई। यात्रा के दौरान मुख्य यजमान के साथ डॉ सन्तोष तिवारी, मंगलदेव चौबे, सागर सिंह राहुल, राधा रमण अग्रवाल, निशु श्रीवास्तव, चन्द्रशेखर सिंह, दीपक अग्रवाल आदि स्नेहीजनों ने अपने सिर पर श्रीमद्भागवत भगवान (पोथी) को लेकर चले।
         गुरुद्वारा रोड स्थित हनुमान मंदिर

कलशयात्रा का नगरवासियों द्वारा जगह जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। श्रीधाम अयोध्या जी के अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास परम पूज्य श्री भार्गव मुनीश जी ने श्रीमद्भागवत कथा की महिमा की बखान किया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने मात्र से व्यक्ति का कल्याण हो जाता है। उन्होंने आगे बताया कि पुराणों में भी श्रीमद्भागवत कथा के महत्व के बारे जानकारी दी गई है। भागवत कथा में सभी युगों का समावेश है। कथाओं के माध्यम से धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है। इसके सुनने से मनुष्य का कल्याण हो जाता है।
इस अवसर पर परमेश्वरनश्री जी, विशाल जी, दीपक अग्रवाल, डॉ. संतोष तिवारी, मंगलदेव चौबे, सागर सिंह राहुल, अम्बादत्त पाण्डेय, राधारमण अग्रवाल, सन्तोष अग्रवाल, सत्यव्रत सिंह, राजेश अग्रवाल, निशु, विक्की, अनुज सरावगी, आनन्द कुमार गुप्ता, मारुति नन्दन आदि के साथ सैकड़ों श्रद्धालुजन व माताएं बहनें उपस्थित थीं।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...