Monday, August 1, 2022

शासनादेश के अनुसार मिलनी चाहिए पदोन्नति

बलिया वाहन चालक संघ की पीडब्ल्यूडी कैंपस में हुई बैठक
बलिया। राजकीय वाहन चालक महासंघ बलिया के सदस्यों ने रविवार को पीडब्ल्यूडी कैंपस संघ भवन में बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने अपनी समस्याएं साझा की और एकता बनाए रखने पर बल दिया।

 इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि शासनादेश के अनुसार उन्हें पदोन्नति मिलनी चाहिए जिस पर सभी ने सर्व सहमति से जताई।  सभी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि हमें अपना कार्य इमानदारी पूर्वक करना चाहिए क्योंकि हमारे ऊपर अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है और उनको सही जगह पर सुरक्षा पूर्वक ले जाना हमारा प्रमुख दायित्व है।

सभा में बलिया वाहन चालक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह  ने अपनी बात रखी और वाहन चालकों से एकता बनाए रखने पर बल देते हुए कहा कि उनकी कोई भी बात, शासन या प्रशासन द्वारा तभी सुनी जाएंगी जब तक उनमें एकता होगी। बैठक में बांसडीह उप जिलाधिकारी के वाहन चालक स्वर्गीय भरद्वाज मुनि वर्मा के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया।

 इस अवसर पर वाहन चालक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष हरेंद्र यादव, जिला अध्यक्ष दशरथ यादव, संरक्षक जगदीश यादव, सलाहकार कृष्ण कुमार शर्मा, उप मंत्री जितेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंत्री क्षयवरनाथ पांडे, कनिष्ठ उप मंत्री वीरेंद्र यादव, संयुक्त मंत्री करामुद्दीन खान, संगठन मंत्री हीरालाल यादव, प्रचार मंत्री कन्हैया सिंह, कोषाध्यक्ष रामाशंकर तथा ऑडिटर कमलेश दुबे उपस्थित थे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...