Monday, August 1, 2022

तीसरे सोमवारी को शिवालयों में रही भक्तो की भीड़

कोतवाली निरीक्षक बलिया सहयोगियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था में रहे मुस्तैद
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरन नैयर के निर्देशन में बलिया पुलिस सावन माह में सुरक्षा व्यवस्था पर मुस्तैद है।
 
सावन माह के तीसरे सोमवारी पर  नगर के बालेश्वर मंदिर पर भोर से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। इस दौरान मोर्चा संभाले प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली बलिया प्रवीण कुमार सिंह रात्रि 1:00 बजे से ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखते हुए एक- एक व्यक्तियों को मंदिर में प्रवेश द्वार पर पुलिस मुस्तैदी से गेट के अलावा चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था में लगी है। साथ में महिला पुलिस मौजूद हैं। इसके अलावा जो बैरेकटिंग लगाई गई है शहर कोतवाल बलिया बार-बार चेक कर रहे है। बिजली मिस्त्री  के साथ सिंह को देखा जा रहा है कहीं करंट तो इसमें नहीं है। तसल्ली के बाद सुबह से लेकर अब तक सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद हैं। उन्होंने बताया कि आप पाकेटमारो से सावधान रहें। महिलाओं से भी कोतवाल ने कहा आभूषण जो भी महिला पहन के अभी गई हैं। लेकिन खुद ध्यान रखें। पुलिस तो है ही। हमारे साथ महिला पुलिस भी है। हम लोग स्वयं सुरक्षा व्यवस्था में लगे हैं। लेकिन आप की भी जिम्मेदारी है। सुरक्षा व्यवस्था ने ओकडेनगंज चौकी प्रभारी व जापलिगंज चौकी के पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...