Tuesday, August 23, 2022

नपं नगरा द्वारा नगर में चलाया जा रहा विशेष स्वच्छता अभियान: राजेंद्र प्रसाद

जगह- जगह कराया जा रहा कीटनाशक दवा का छिड़काव
बलिया। सरकार के मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी रसड़ा में प्रशासन नगर पंचायत नगरा अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया है कि मौसम को देखते हुए जिले में साफ-सफाई का एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 

इस अभियान के क्रम में नगर पंचायत नगरा में आने वाले क्षेत्रों में साफ सफाई अभियान चलाए जा रहा है। इसके साथ कीटनाशक दवाइयों का भी छिड़काव कराया जा रहा है। जिन स्थानों पर पानी इकट्ठा हैं वहा बखूबी साफ-सफाई कराकर उसमें एक कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गैर जनपदों में भी कोरोना के मरीज के जनपद में प्रवेश करने की संभावना हैं। साथ ही कोरोना को देखते हुए नगर पंचायत वासियों से अपील किया जा रहा है कि आप भीड़-भाड़ में मास्क का उपयोग करें। साथ ही हमारे तरफ से सभी स्थानों पर साफ-सफाई अभियान दोनों शिफ्ट में चलाया जा रहा है। हम चाहेंगे कि नगर क्षेत्र में ऐसे व्यक्ति जिसका सर्दी, खासी, बुखार को देखें तो नगर पंचायत कार्यालय या पुलिस कार्यालय में अवश्य सूचना दें। बीमारी न फैले हमें इस पर ध्यान देना है। शासन की मंशा के अनुरूप हमें लोगों को जागरूक करना है, कोई भी महिला या पुरुष शौच के लिए अपने घर में शौचालय का प्रयोग करें। स्वच्छ भारत मिशन द्वारा विशेष साफ सफाई पर ध्यान दें, कूड़ा उचित स्थान पर ही फेंके जहां चिन्हित किया गया है। इधर उधर गंदगी न फैलाएं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, इसके साथ नगर विकास मंत्री एके शर्मा जी का लक्ष्य है कि पूरा देश पूरा प्रदेश साफ सुथरा दिखे ताकि लोग बीमारी से बचें। आप लोग इसमें सहयोग करें, साफ- सफाई संबंधित या कार्यालय संबंधित कोई शिकायत हो तो हमें तुरंत अवगत कराएं, ताकि समय रहते ही उस पर कार्यवाही किया जा सके। इस पूरे अभियान में कार्यालय के बड़े बाबू व निरीक्षक के साथ प्रधान लिपिक प्रदीप कुमार इसके अलावा समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...