Thursday, August 4, 2022

नवागत नाबार्ड डीडीएम मोहित यादव ने ग्रहण किया कार्यभार

कार्यभार ग्रहण करने पर बुके प्रदान कर किया सम्मानित
बलिया। नवागत डीडीएम मोहित यादव के बलिया जिले में प्रथम आगमन और अपना कार्यभार ग्रहण करने पर नाबार्ड कार्यालय पर पहुँचकर एलडीएम बलिया राजकुमार पाण्डेय, माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह, पीजीएसएस के सचिव शिवजी, वरिष्ठ अधिवक्ता बद्री नाथ पाण्डेय ने बुके देकर सम्मानित किया।
 ज्ञात हो कि नवागत डीडीएम मोहित यादव इससे पूर्व नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय में प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे।

No comments:

Post a Comment

चित्रांश महासभा का 20वां परिचय सम्मलेन 21 दिसम्बर को: राकेश सक्सेना

मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में होगा आयोजन              बरेली। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा बरेली का 20वां परिचय सम्मलेन बरेली के मनोहर...