Tuesday, August 2, 2022

जमुना राम मेमोरियल स्कूल में मेडिकल चेकअप कैंप का हुआ आयोजन

कैम्प में की गई छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच
चितबड़ागांव (बलिया)। स्थानीय जमुना राम मेमोरियल स्कूल में मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन प्रबंधक डॉक्टर धर्मात्मा नंद के द्वारा किया गया।

ज्ञातव्य है कि जमुना राम मेमोरियल स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ ही शारीरिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जाता है। ताकि कोई भी बच्चा बीमारियों की चपेट में न आए और मन लगाकर पढ़ाई कर सके। इसी क्रम में विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आंखों की जांच, ऑक्सीजन लेवल, दात की जांच, ब्लडप्रेशर व अन्य जांच की गई। इस दौरान प्रबंधक डॉक्टर धर्मात्मा नन्द ने सभी बच्चों एवं स्टाफ़ को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया एवं इसके महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान मेडिकल जांच टीम के संयोजक डॉक्टर गिरिजेश पाण्डेय उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ़ भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...