Sunday, June 5, 2022

पर्यावरण संरक्षण करना हमारा नैतिक और सामाजिक कर्त्तव्य: राजकुमार पाण्डेय

आर सेटी, जीरा बस्ती के परिसर में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
बलिया। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को सेंट आर सेटी, जीरा बस्ती, बलिया के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम बड़े ही उल्लासपूर्ण तरीके से मनाया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि अग्रणी जिला प्रबन्धक और प्रभारी निदेशक आर सेटी राजकुमार पाण्डेय ने बरगद, पीपल, आम, कटहल आदि विभिन्न प्रकार के पौधों को लगाने का काम किए। इस दौरान उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण करना हम सभी के नैतिक और सामाजिक कर्तव्यों में आता है। इस दौरान माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह ने सभी से आग्रह किया कि सभी लोग कम से कम एक वृक्षारोपण अपने जीवनकाल में जरूर करें। क्योकि इन पौधों के वीना हम जीवन की कल्पना भी नही कर सकते हैं।

इस दौरान कार्यालय सहायक मुकेश कुमार श्रीवास्तव, फैकल्टी शिव सहाय एवम सभी कर्मचारियों के साथ साथ आरसेटी मे चल रहे पशुमित्र प्रशिक्षण के सभी 35 प्रशिक्षणार्थीयो ने प्रतिभाग एवं सहयोग प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...