Sunday, June 5, 2022

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर

कब्जे से चोरी की नटराजन मूर्ति व अन्य माल बरामद
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया  राज करन नय्यर के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों/ वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। थाना कोतवाली बलिया पुलिस द्वारा एक शातिर चोर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी हुआ माल बरामद किया गया।

जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली के प्र0नि0 प्रवीण कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम के उ0नि0 प्रभाकर शुक्ला मय फोर्स द्वारा एक अभियुक्त रंजीत तिवारी पुत्र वीरेन्द्र तिवारी निवासी तिखमपुर थाना कोतवाली जनपद बलिया को दिनांक 04.06.2022 को तिखमपुर मोड़ के पास से समय करीब रात्रि 23.33 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से एक अदद नटराजन मूर्ति, 03 अदद सिलेंडर इंडेन, 01 अदद कैमरा, 01 अदद बायोस्कोप/दूरबीन व चोरी हुआ अन्य समान बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली द्वारा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।

सम्बन्धित अभियोग-
1. मु0अ0सं0- 271/2022 धारा 457/380/411 भादवि  थाना कोतवाली बलिया ।

गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. रंजीत तिवारी  पुत्र वीरेन्द्र तिवारी निवासी तिखमपुर थाना कोतवाली जनपद बलिया ।

बरामदगीः-
(1) 01 अदद नटराजन की मुर्ति
(2) 03 अदद सिलेंडर इंडेन 
(3) 01 अदद कैमरा
(4) 01 अदद बायोस्कोप/दूरबीन
(5) 04 अदद जींस पैंट 
(6) 03 अदद शर्ट
(7) 02 अदद टी-शर्ट
(8) 10 अदद शैंडो बनियान
(9) 04 अदद प्रिटिंग बनियान
(10) 09 अदद मोजा 
(11) 01 अदद प्रेस बजाज

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. निरीक्षक श्री प्रभाकर शुक्ला थाना कोतवाली बलिया।
2. का0 अनिल सिंह थाना कोतवाली बलिया।
3. का0 धीरज यादव थाना कोतवाली बलिया।
4. का0 अनिल कुमार पाल थाना कोतवाली बलिया।
5. का0 हरिओम जायसवाल थाना कोतवाली बलिया।
6. का0 विपिन पटेल थाना कोतवाली बलिया।
रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...