शहीद मंगल पाण्डेय इण्टर कॉलेज, नगवा में चलेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम
बलिया। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सेंट आर सेटी, जीरा बस्ती बलिया द्वारा आयोजित 60 दिवसीय पशुमित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन बुधवार को शहीद मंगल पाण्डेय इण्टर कॉलेज, नगवा में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजेश देश पांडेय क्षेत्रीय प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ने मंगल पांडेय के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान अमर शहीद मंगल पाण्डेय के पौत्र अंजनी पाण्डेय को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण मंगल पाण्डेय की याद में कराया जा रहा है। साथ ही उम्मीद जताई कि यह प्रशिक्षण जनपद में पशुपालन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति प्रोफेसर लल्लन सिंह ने मंगल पाण्डेय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी को भाव विभोर कर दिया। गणेश दीक्षित ने प्रशिक्षण की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए इस प्रशिक्षण के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस दौरान अमर शहीद मंगल पाण्डेय के पौत्र अंजनी पाण्डेय, मुख्य प्रबंधक मनोज सिन्हा, पशुपालन विशेषज्ञ उदय शंकर राय ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण की सफलता की कामना करते हुए शुभकामना व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरीया के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह ने किया। आभार एलडीएम बलिया और सेंट आर सेटी के प्रभारी निदेशक राजकुमार पाण्डेय ने व्यक्त करते हुए सभी अतिथियों को अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सभी चयनित प्रतिभागियों के साथ ही आर सेटी के शिव सहाय, मुकेश श्रीवास्तव सहित कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment