Monday, May 2, 2022

हार्डवेयर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान

पीड़ित व्यापारी से मिले व्यापारी नेता अरविंद गांधी, जताया दुःख
रेवती (बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत के बस स्टैंड के पास नीरज केसरी पुत्र ओमप्रकाश केसरी के हार्डवेयर की दुकान में गत रात में शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण आग लग गया और लगभग छह लाख का सामान जलकर खाक हो गया। 

घटना की जानकारी मिलते ही अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्वांचल प्रभारी अरविंद गांधी पीड़ित परिवार से मिल अग्निकांड पर दुःख जताया। कहा कि यह घटना हम सभी के लोगों के लिए बहुत ही दुखदाई है। इस दौरान शिवजी केसरी, सुनील केसरी, पप्पू केसरी, दिनेश तुरहा, मुकेश ठठेरा सहित बहुत सारे व्यापारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

चित्रांश महासभा का 20वां परिचय सम्मलेन 21 दिसम्बर को: राकेश सक्सेना

मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में होगा आयोजन              बरेली। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा बरेली का 20वां परिचय सम्मलेन बरेली के मनोहर...