Monday, May 2, 2022

पत्नी की हत्या के आरोप में जेल की हवा खा रहा था पति

प्रेमी के साथ पंजाब में इश्क लड़ा रही थी पत्नी
पटना। बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में एक महिला पर इश्क का ऐसा भूत सवार हुआ कि वह अपने प्रेमी से मिलने जालंधर पहुंच गई। इधर महिला के अचानक अपने घर से लापता हो जाने के बाद उसके मायके वालों ने उसकी हत्या करके शव जला देने की तहरीर थाने में देते हुए महिला के पति को आरोपी बना दिया  पुलिस ने भी लापता महिला के पिता के लिखित आवेदन पर कार्रवाई करते हुए उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पति को जेल भेजने के बाद भी पुलिस ने अपनी तहकीकात जारी रखी और लापता महिला को जालंधर से जीवित बरामद कर लिया।

घटना कुछ फिल्मी लग रही है, लेकिन कहानी सच है। बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया थाना क्षेत्र में घटित हुई है। बरामद महिला का नाम अनिता देवी (काल्पनिक नाम) है और अनिता देवी के हत्या के झूठे केस में जेल में उसका पति सजा काट रहा है।बताया जाता है कि अनिता देवी का मायका मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एक गांव में है। उसके पिता ने विगत 22 अप्रैल को केसरिया थाने में आवेदन देते हुए अपनी बेटी की हत्या करने के बाद शव को जला देने का आरोप उसके पति पर लगाया। थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार पिता ने अपनी बेटी की शादी केसरिया थाना क्षेत्र के लड़के के साथ 14 जून 2016 में किया था। 19 अप्रैल को अनिता देवी के ससुराल से उसके लापता होने की जानकारी पिता को मिली। जानकारी होते ही अनीता के पिता केसरिया पहुंचे और अपनी बेटी की खोजबीन की। लेकिन काफी प्रयास के बाद जब अनिता का कोई पता नहीं चला, तो पिता ने दहेज की खातिर हत्या कर शव जला देने का आरोप अनिता के पति पर लगाते हुए आवेदन थाने में दिया। पुलिस ने पति को पत्नी की हत्या करने और साक्ष्य छुपाने के नियत से शव को जला देने के आरोप में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। लेकिन तहकीकात में महिला जिंदा मिली और अपने प्रेमी के साथ रह रही थी।

पंजाब के जालंधर से मोतिहारी लाई गई महिला
इधर अनिता देवी की कथित हत्या की पुलिस ने जब जांच शुरु की, तो एक नई कहानी सामने आई। वैज्ञानिक तरीके से जांच करने पर अनिता के जिंदा होने के सबूत मिले। पुलिस ने जांच का दायरा आगे बढ़ाया। उसके बाद अनिता देवी अपने प्रेमी के पास से जालंधर में बरामद हुई। जिसे लेकर पुलिस बीती रात मोतिहारी पहुंची है।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...