Sunday, May 1, 2022

पूरी दुनिया के लिए खास है मजदूर दिवस का महत्व: सागर सिंह राहुल

मजदूर भाइयों को अंगवस्त्र से सम्मानित कर व केक काटकर मनाया गया मजदूर दिवस
बलिया। गंगा सेवा समिति के तत्वावधान में गुरुद्वारा रोड स्थित कैंप कार्यालय पर सागर सिंह राहुल के नेतृत्व में एक मई दिन रविवार को मजदूर दिवस पर मजदूर भाइयों को अंगवस्त्र से सम्मानित कर व केक काटकर मजदूर दिवस मनाया गया।

इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि एक मई का दिन दुनिया भर में मजदूर दिवस के रूप में जाना जाता है। इस दिन का अपना एक इतिहास है और मजदूरों के लिए इसका बड़ा महत्व भी है। हर साल पूरी दुनिया में एक मई को मजदूर दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1886 में अमेरिका से हुई, लेकिन धीरे-धीरे यह दुनिया के कई देशों में मनाया जाने लगा। यहां मजदूर दिवस का मतलब सिर्फ़ मजदूरों से नहीं बल्कि हम उस शख्स से है, जो नौकरी करता है। मजदूर दिवस का महत्व पूरी दुनिया के लिए खास है, क्योंकि इस दिन से ही कुछ ऐसे बदलाव हुए जिन्होंने पूरी दुनिया के नौकरीपेशा लोगों के जीवन को आसान बनाया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहुल माझील, राज प्रकाश, गौरव श्रीवास्तव, टिंकू श्रीवास्तव, चंदन गुप्ता, शशांक सिंह, अभय गुप्ता, नासिर अली, रामेश्वर प्रसाद, दीपक सोनी, प्रभुनाथ उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...