Wednesday, June 30, 2021

जिला सूचना अधिकारी मऊ को मिला बलिया का अतिरिक्त प्रभार

सूचना अधिकारी धनपाल सिंह ने आज ग्रहण किया चार्ज
बलिया। जिला सूचना अधिकारी मऊ धनपाल सिंह को जनपद के सूचना अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बुधवार को उन्होंने चार्ज भी ग्रहण कर लिया।

उल्लेखनीय है कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक शिशिर ने 28 जून को धनपाल सिंह को बलिया का अतिरिक्त प्रभार सम्बन्धी आदेश जारी किए थे।

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...