Monday, June 14, 2021

राजकीय वाहन की नीलामी पुलिस लाइन में 28 जून को

बलिया। पुलिस विभाग जनपद की राजकीय वाहन संख्या यूपी 60 जी 0151, टाटा 407 की नीलामी 28 जून को प्रातः 11 बजे पुलिस लाइन में समिति के समक्ष की जाएगी। 

इच्छुक फर्मे/व्यक्ति विशेष को सूचित करते हुए पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने बताया है कि जीएसटी धारक नीलामी हेतु निर्धारित तिथि को समय से रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बलिया में उपस्थित होकर नीलामी भाग ले सकते हैं। नीलामी शर्तें एवं नियमों की जानकारी संबंधित फर्मे/व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस में परिवहन शाखा, पुलिस लाइन में उपस्थित होकर भाग ले सकते है। 

No comments:

Post a Comment

सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारी परंपरा, पहचान, जीवन शैली और संस्कारों को रखते हैं जीवंत: अनिल झा

जेएनसीयू स्थापना दिवस के प्रथम दिन खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के दसवें स्थ...