Monday, December 22, 2025

सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारी परंपरा, पहचान, जीवन शैली और संस्कारों को रखते हैं जीवंत: अनिल झा

जेएनसीयू स्थापना दिवस के प्रथम दिन खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के दसवें स्थापना दिवस पर आयोजित द्वि दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ रविवार को हुआ। इस अवसर पर प्रातः प्रथम सत्र में पारम्परिक खेल समारोह का आयोजन किया गया। परिसर के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने वॉलीबाल, खो- खो, रस्साकशी, बैडमिंटन जैसे खेलों में प्रतिभाग किया। खेल समारोह का उद्घाटन गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो. नसीम अहमद एवं प्रो. आर. के. सिंह ने किया। परिसर के क्रीड़ा समिति के सदस्यों ने इस समारोह का आयोजन किया, समन्वयक डॉ. विवेक यादव रहे।

अपराह्न द्वितीय सत्र में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस सत्र के मुख्य अतिथि अनिल झा, जिला न्यायाधीश, बलिया एवं विशिष्ट अतिथि पुनीत गुप्ता, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश, बलिया, शैलेश पाण्डेय, सीजेएम, बलिया एवं एडीएम रंजीत राम गुप्ता, बलिया  रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारी परंपरा, पहचान, जीवन शैली और संस्कारों को जीवंत रखते हैं।
ये कार्यक्रम समाज में एकता, सृजनात्मकता और सांस्कृतिक चेतना को सशक्त बनाते हैं।अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने की।  संगीत विभाग के विद्यार्थियों उमेश ने मुझे तुम याद आते हो, प्रशांत ने भजन तेरी शरण में आ के मैं धन्य हो गया, सुनीता ने जननायक का स्वप्न साकार हुआ बलिया में, अजीत शर्मा ने मैं अकेले कुछ नहीं, जगपाल ने छाप तिलक सब छीनी और नैंसी ने शिक्षा है जीवन में बहुत जरुरी गीत प्रस्तुत किया। तबले पर संगत  लवकेश एवं शिवेंद्र ने, ऑक्टोपैड पर सानी कुमार रहे। वर्षा, दीक्षा, सुनीति, पुनीता, अनामिका, दीपिका एवं  सोनी ने नृत्य प्रस्तुत किया।

संचालन सांस्कृतिक समिति की समन्वयक डॉ. रजनी चौबे ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सरिता पांडेय ने किया। डॉ. नीरा गुप्ता, वित्त अधिकारी आनंद दुबे, कुलसचिव एस एल पाल, शैक्षणिक निदेशक डॉ. पुष्पा मिश्रा, चीफ प्राक्टर डॉ. प्रियंका सिंह, डीएसडब्लू डॉ. अजय चौबे, डॉ. विनीत सिंह, डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डॉ. प्रेमभूषण, डॉ. सौम्या आदि परिसर के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारी परंपरा, पहचान, जीवन शैली और संस्कारों को रखते हैं जीवंत: अनिल झा

जेएनसीयू स्थापना दिवस के प्रथम दिन खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के दसवें स्थ...