प्रतियोगी छात्रों को पुनः मिला आवेदन करने का समय
प्रयागराज। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) के 15 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बोर्ड द्वारा गुरुवार को पुनः बढ़ा दी गयी हैं। अब प्रतियोगी छात्रों को पंजीकरण व फीस जमा करने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से 15 मार्च को जारी कार्यक्रम के अनुसार पंजीकरण की आखिरी तारीख 01 मई और ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 03 मई निर्धारित थी। वही ऑनलाइन आवेदन अंतिम रूप से जमा करने की अंतिम तिथि 05 मई थी। अब चयन बोर्ड की ओर से जारी नए कार्यक्रम के अनुसार पंजीकरण की आखिरी तारीख 15 मई और ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 18 मई निर्धारित कर दी गई है। वही ऑनलाइन आवेदन अंतिम रूप से जमा करने की अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित की गयी है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा किए गए लॉक डाउन के कारण बहुत से प्रतियोगी छात्र अभी तक आवेदन नही कर पाए है।
No comments:
Post a Comment