Thursday, May 6, 2021

व्यापारी नेता अरविंद गांधी ने की ऑक्सीजन के कमी को दूर करने की मांग

ऑक्सीजन के कमी को दूर करने हेतु जिलाधिकारी को दिया सुझाव
बलिया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी अरविंद गांधी ने जिलाधिकारी बलिया को व्हाट्सएप और ईमेल भेजकर जनपद में हो रहे ऑक्सीजन की कमी की समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराया है।

श्री गांधी ने अपने पत्र में कहा है कि कोरोना महामारी के इस द्वितीय चरण में लोगों के संक्रमित होने के बाद जीवित रहने का अवसर बहुत कम मिल रहा है और संक्रमित व्यक्ति का ऑक्सीजन लेवल बहुत कम हो रहा है। जिसकी वजह से ऑक्सीजन के अभाव में उसकी मृत्यु हो जा रही है। ऑक्सीजन का यह अभाव जिला अस्पताल, कोरोना हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल एवं नर्सिंग होम में भी है। हमारे ही बीच के लोग अपने पति- पत्नी, माता- पिता, भाई- बहन, बच्चों को खोते जा रहे हैं।पता चला है कि मोदी ऑक्सीजन फैक्ट्री गिडा सेक्टर 13 गोरखपुर में ऑक्सीजन उपलब्ध है। जहां से जनपद को प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकता है। 

श्री गांधी ने कहा कि ऑक्सीजन के साथ ही साथ ऑक्सीजन सिलेंडर और किट बनाने वाले कंपनियों से भी संपर्क बनाकर जनपद में उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना बहुत आवश्यक है। उन्होंने जिलाधिकारी बलिया से आग्रह किया कि बलिया जनपद के जनता की सुरक्षा हेतु त्वरित कदम उठाते हुए ऑक्सीजन की व्यवस्था कराने की कृपा करें।

No comments:

Post a Comment

अति समृद्ध रही है भारत की ज्ञान परंपरा: प्रो. संजीव कुमार

जेएनसीयू में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्थापना दिवस बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के दसवें स्थापना दिवस के अवसर पर आय...