Tuesday, May 4, 2021

दुकान खोलने के संबंध में जारी की जाय स्पष्ट गाइडलाइन: अरविंद गांधी

जिलाधिकारी बलिया को भेजे गए मेल के माध्यम से व्यापारी नेता ने की मांग
बलिया। करोना संक्रमण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने बंदी की जो घोषणा की है उसमें आवश्यक वस्तु जैसे फल, सब्जी, किराना का दुकान, दवा का दुकान और दूध की दुकान खोलने  की बात कही गई है। लेकिन इसके पहले कोरोना के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश सरकार के गाइडलाइन के अनुसार जिलाधिकारी महोदय बलिया के द्वारा और स्पष्ट समय को लेकर भी निर्देश जारी होता रहा है जिससे व्यापारियों में कोई कंफ्यूजन नहीं रहता था। 

उक्त बातें अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उ0प्र0 के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्वांचल प्रभारी अरविंद गांधी द्वारा जिलाधिकारी बलिया को भेजे गए मेल व व्हाट्सएप में कहा है। श्री गांधी ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि दुकान खोलने के संबंध में स्पष्ट गाइडलाइन जारी करने की कृपा करें जिसमें समय को भी स्पस्ट रूप से दर्शाया जाए।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...