Saturday, May 8, 2021

कोरोना संक्रमण से दो महिलाएं सहित तीन की मौत

बलिया में 190 पर पहुँची जनपद में मृतकों की संख्या
बलिया। कोरोना की दूसरी लहर के चेन को तोड़न में प्रशासन को काफी कसरत करनी पड़ रही है। लगातार मृतकों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। इसके चलते लोग काल मुंह में प्रतिदिन समाते जा रहे हैं। शनिवार को कोरोना की चपेट में आने से महिलाएं समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

अब मृतकों की संख्या 190 पहुंच गई है। वहीं 456 नए मरीज मिले। जिले में 3,076 कुल एक्टिव केस मिले। वहीं 19,105 पुष्ट केस रहे।

No comments:

Post a Comment

अलाव और रैन बसेरों की सुदृढ़ व्यवस्था की जाय: सुशील कुमार पाण्डेय 'कान्हजी'

बलिया में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए सपा जिला प्रवक्ता ने की मांग बलिया।  जनपद में बढ़ती कड़ाके की ठंड और पछुआ हवाओं के कारण गिरते ताप...