Saturday, May 8, 2021

व्यापारियों के विभिन्न समस्याओं के संबंध में मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल बलिया द्वारा डीएम के माध्यम से भेजा गया पत्रक
बलिया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल बलिया द्वारा शनिवार को मुख्यमंत्री को छह सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया। 

उक्त ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया कि कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण प्रदेश में समस्त उद्योग व्यापार पूरी तरह से त्रस्त है। कोरोना से प्रदेश में तमाम व्यापारियों काल के गाल में समा रहे हैं। व्यापारी समाज पिछले लॉकडाउन के बुरे प्रभाव से उबर भी नहीं पाया था। इतने में दूसरी लहर ने विनाशकारी रूप ले लिया है। ऐसे में जीवन और जीविका को एक साथ चलाना मुश्किल हो गया है। इस महामारी को मिटाने के लिए आपके द्वारा संपूर्ण प्रदेश में किए गए किए गए कार्यों को सभी सराहना कर रहे हैं। इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं। प्रदेश के व्यापार और व्यापारियों को बचाने के लिए मांग किया गया कि जीएसटी रिटर्न जमा करने का समय दो माह और बढ़ाया जाए, कोरोना से मृत्यु होने पर जीएसटी और मंडी शुल्क के पंचायत अधिकारी को दस लाख का मुआवजा किसी भी विभाग में पंजीकृत व्यापारी को पांच लाख का मुआवजा एवं अपंजीकृत व्यापारी, ठेला, पटरी व फुटपाथ पर व्यापार करने वाले  व्यापारी को एक लाख दिया जाए, तीन माह का बैंक ब्याज  माफ किया जाए, विद्युत विभाग का फिक्स चार्ज तीन माह का समाप्त किया जाए, मंडी समिति एवं स्थानीय निकायों की दुकानों का दो माह का किराया माफ किया जाए तथा सभी बैंकों किस्तों जमा करने का समय 31 अगस्त 2021 तक बढ़ाया जाए।

इस मौके पर प्रांतीय मंत्री सुनील परख, जिला अध्यक्ष राधारमन अग्रवाल, जिला महामंत्री प्रेमचंद्र मिश्रा एवं प्रदीप रस्तोगी युवा जिला अध्यक्ष, अभिषेक गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष विक्रांत सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...