बेटे का धर्म निभाते हुए बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि
पटना। बेटियों ने समाज में नई व्यवस्था कायम करते हुए शिक्षक पिता की मौत के बाद खुद ही मुखाग्नि दी और चार कंधे भी बेटियों के ही थे। समाज ने रोका, लेकिन बेटियों ने कहा कि बेटी और बेटा में कोई फर्क नहीं। पिता की अंतिम इच्छा भी यही थी। इसके बाद समाज ने बेटियों का साथ दिया।
बिहार के पूर्णिया जिले के रुपौली प्रखंड के बहदुरा गांव के 52 वर्षीय शिक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह का शुक्रवार की देर रात पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। परिजनों ने बताया कि राघवेंद्र सिंह को गत शुक्रवार की देर रात अचानक शुगर लेवल 700 के पार हो गया, जिस कारण वह बेहोश हो गए। आनन फानन में एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार राघवेंद्र कुमार सिंह को संतान में चार पुत्रियां हैं। पिता की मौत पर मृतक राघवेंद्र बाबू की दूसरी बेटी श्रेया ने अपनी मां सहित तीनों बहनों को ढांढस बंधाया। पिता की अर्थी सजकर तैयार हुई तो चारों बेटियां कंधा देती हुई श्मशान तक पहुंची। वहां उपस्थित लोगों से श्रेया ने हाथ जोड़ कर कहा कि मेरे डैडी मुझे बेटा ही कहकर बुलाते थे।
मेरे डैडी मुझसे कहा करते थे कि बेटा मेरी चिता को मुखग्नि तुम ही देना, जिससे समाज में एक संवाद जाए कि बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं होता है, इसलिए मैं अपने डैडी की चिता को मुखग्नि दूंगी। समाज के लोग पहले तो रूढ़िवादी मानसिकता का परिचय देते हुए श्रेया को ऐसा करने से मना करने लगे, लेकिन श्रेया की जिद्द के आगे समाज के लोगों को भी हामी भरनी पड़ी।
No comments:
Post a Comment