Sunday, January 4, 2026

शहर में विष्णुपुर और मिढ़्ढी मौजा में जमींदारी के नाम पर वसूली का हुआ विरोध

बैठक में जिलाधिकारी से मिल प्रभावी कार्रवाई की मांग का लिया गया निर्णय
बलिया। शहर में जमींदारी के नाम पर अवैध वसूली के विरुद्ध द्वारकापुरी कॉलोनी में एक बैठक हुई जिसमें इसका विरोध किया गया। और सर्वसम्मत निर्णय लिया गया कि सोमवार को जिलाधिकारी बलिया से मिलकर प्रभावी कार्रवाई की मांग की जाएगी। 

बैठक के बाद अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस लड़ाई को अंत तक जारी रखा जाएगा। पूरे उत्तर प्रदेश में जमीदारी प्रथा समाप्त हो चुका है। उसके बावजूद में जमीदारी के नाम पर भवन दुकान के निर्माण को रोकना, धन की अवैध वसूली करना यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस संदर्भ में उन्होंने आगे कहा कि इस मामले से उच्च अधिकारी, जनप्रतिनिधि और मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया जाएगा। उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और सरकार की होगी। 

इस मौके पर प्रमुख रूप से सर्वदमन जायसवाल, अनिल कुमार गुप्ता, अशोक कुमार वर्मा, सोनू अग्रवाल, महेश गुप्ता, कौशल उपाध्याय, विशाल अग्रवाल, रविंद्र यादव, अरविंद गुप्ता, मोतीलाल वर्मा, हेमंत जी गुप्ता, नागेंद्र सोनी, बबलू सोनी, दीपक सोनी, ओम प्रकाश, नरेंद्र, सोनी गुप्ता, अनिल भारती, दिलीप कुमार, सोहन सोनी, राजेंद्र कुमार वर्मा, शिव कुमार प्रसाद, राजीव पाल, संजय गुप्ता, विजय कुमार रावत, विनय कुमार यादव, अखिलेश यादव, बबलू सोनी, अजीत भारती, ओंकारनाथ गुप्ता सहित बहुत सारे लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...