Friday, January 16, 2026

​​मौत को दावत दे रहा जर्जर ट्रांसफार्मर एवं लटकते तार


​बिजली विभाग की घोर लापरवाही से ग्रामीणों में भारी आक्रोश, जेई ने दिया जल्द सुधार का आश्वासन
​दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के ग्राम पंचायत अड़रा में बिजली विभाग की उदासीनता ग्रामीणों के जीवन पर भारी पड़ती नजर आ रही है। गांव के बीचो-बीच स्थापित विद्युत ट्रांसफार्मर इस कदर जर्जर हो चुका है कि वह कभी भी गिर सकता है। विभाग की इस अनदेखी के चलते गांव में किसी बड़ी अनहोनी की आशंका बनी हुई है।

सबसे गंभीर स्थिति यह है कि इस ट्रांसफार्मर से जुड़ी मुख्य सप्लाई लाइन गांव के व्यस्त मार्ग से होकर गुजरती है, जहां से प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीणों का आना-जाना रहता है। इतना ही नहीं, विद्युत केबल कई जगहों पर टूटकर जमीन के करीब लटक रही है। ग्रामीणों ने अपनी सुरक्षा के लिए मजबूरी में इन हाई-वोल्टेज तारों को बांस-बल्ली और कच्चे पेड़ों के सहारे टिका रखा है। स्थिति इतनी भयावह है कि हल्की आंधी या बारिश होते ही इन तारों से चिंगारियां निकलने लगती हैं और केबल ब्लास्ट होकर टूट जाती है।

खेतों में काम करने वाले किसानों और चरने वाले मवेशियों के लिए ये लटकते तार 'मौत का जाल' बने हुए हैं। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत मिलने पर लाइनमैन आकर अस्थाई रूप से तार जोड़ तो देते हैं, लेकिन जर्जर केबल बदलने की जहमत नहीं उठाते।

गांव के निवासी रवि सिंह, कमल किशोर सिंह और बबलू सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने विभाग की कार्यप्रणाली पर गहरा रोष व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि जर्जर ट्रांसफार्मर और टूटे तारों को बदलवाने के लिए कई बार उच्चाधिकारियों को लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि क्या विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है?

अधिकारी का पक्ष:
इस पूरे मामले पर बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) मोहम्मद अख्तर ने बताया कि समस्या उनके संज्ञान में है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही तकनीकी टीम भेजकर ट्रांसफार्मर को सुरक्षित किया जाएगा और जर्जर केबल को बदलवाने के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।
​रिपोर्ट: रणजीत सिंह

No comments:

Post a Comment

संपूर्ण जीवन समाज के लिए है एक प्रेरक अध्याय

मनाई गई स्व. कामेश्वर तिवारी जी की 15वीं पुण्यतिथि बलिया। नगर पंचायत रेवती के एक साधारण किसान परिवार में जन्मे, समाज सेवा को जीव...