Monday, January 19, 2026

रसड़ा बस स्टेशन को आधुनिक तरीके से किया जाएगा विकसित: दयाशंकर सिंह

सामाजिक समरसता सहभोज एवं कंबल वितरण का भव्य कार्यक्रम हुआ आयोजन
रसड़ा (बलिया)। सामाजिक समरसता सहभोज एवं कंबल वितरण का भव्य कार्यक्रम स्थानीय रामलीला मैदान श्रीनाथ मठ पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर 5000 से अधिक महिलाओं एवं पुरुषों ने कंबल प्राप्त करने के साथ-साथ सहभोज का भी आनंद लिया। कार्यक्रम के आयोजन श्रीनाथ पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरी जी महाराज थे जबकि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर विशिष्ट अतिथि, कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह एवं पूज्य अतिथि हथियाराम  मठ  के महन्त महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति जी महाराज रहे।

इस अवसर पर आयोजित विराट सभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने परिवहन मंत्री  दयाशंकर सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने रसड़ा बस स्टेशन को आधुनिक बस अड्डा बनाने का संकल्प लिया है उन्होंने कहा कि जब तक यह बस अड्डा हाईटेक नहीं बन जाएगा तब तक वे परिवहन मंत्री का पीछा नहीं छोड़ने वाले हैं। उन्होंने कहा कि रसड़ा रेलवे रेलवे स्टेशन का तो बहुत विकास हुआ है लेकिन बस स्टेशन अभी तक पुराने स्वरूप में ही बरकरार है। इसका आधुनिक होना रसड़ा के लिए गौरव की बात होगी। उन्होंने पूज्य महंत कौशलेंद्र गिरी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में कंबल वितरण एवं समरसता सहभोज का बहुत बड़ा कार्यक्रम रखा है जो अब तक देखने को नहीं मिला। उनके एक आवाहन पर इतनी बड़ी भीड़ का इकट्ठा होना अचंभित करने वाला है।

उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि वह आज इस मंच से घोषणा करते हैं कि रसड़ा बस स्टेशन को बहुत ही आधुनिक तरीके से विकसित किया जाएगा जिसमें माल, रेस्टोरेंट एवं यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था होगी। उनके इतना कहते ही पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया।

विशिष्ट अतिथि हथियाराम मठ के महंत महामंडलेश्वर श्री भवानी नंदन यति जी महाराज ने कहा कि वह किसी भी राजनीतिक मंच पर नहीं जाते लेकिन अगर परिवहन मंत्री ने अपना वादा पूरा किया तो वह ऐसे हर मंच पर जाना पसंद करेंगे जहां नेतागण  अपने वादों को पूरा करें। उन्होंने कहा की भारत को आन बान शान चाहिए और राम चाहिए और बंटवारे के पहले का हिंदुस्तान चाहिए उन्होंने कहा कि मां भारती के दो लाल जय जवान जय किसान हैं। हमें हिंदी हिंदू और हिंदुस्तान चाहिए और भारत को विश्व गुरु पर प्रतिष्ठित होते हुए देखना है।

कार्यक्रम के आयोजक महामंडलेश्वर श्रीनाथ मठ के महंत कौशलेंद्र गिरी जी ने कहा की श्रीनाथ मठ रसड़ा ने मुगलिया सल्तनत एवं अंग्रेजी शासन के खिलाफ विद्रोह का झंडा उठाया था और पूरे 14 कोसी लखनेश्वर क्षेत्र में जजिया कर को देने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा की मैथ अपनी पुरानी परंपरा और इतिहास को कायम करने की ओर अग्रसर है। 

इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा जी पूर्व बस पूर्व अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी जी, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह जी, इंद्रजीत सिंह, बाल्मीकि त्रिपाठी, भगवान पांडे, हिमांशु सिंह, रणजीत सिंह पप्पू अरुण भारती, निखिल त्रिपाठी, सुग्रीव राजभर, सतवीर सिंह मंटू, जयप्रकाश शर्मा, मयंक शेखर तिवारी, संजय मिश्रा जी, अंशु राजभर, वीरेंद्र यादव, हरिश्चंद्र राजभर, अविनाश सिंह, संतोष जायसवाल, अश्वनी सिंह, सत्या सिंह एवं श्रीमती रागिनी सिंह की गरिमा में उपस्थिति रही। प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूपी पुलिस अधीक्षक उप जिलाधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह की सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन  संदीप सोनी जी ने किया।
रिपोर्ट: मोहसिन खान उर्फ रिंकू

No comments:

Post a Comment

रसड़ा बस स्टेशन को आधुनिक तरीके से किया जाएगा विकसित: दयाशंकर सिंह

सामाजिक समरसता सहभोज एवं कंबल वितरण का भव्य कार्यक्रम हुआ आयोजन रसड़ा (बलिया)। सामाजिक समरसता सहभोज एवं कंबल वितरण का भव्य कार्य...