कहा: संतों का प्रताड़ना कतई नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
बलिया। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय 'कान्हजी' ने प्रयागराज माघ मेले में ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के शिष्यों के साथ पुलिस द्वारा की गई कथित बदसलूकी की कड़े शब्दों में निंदा की है।
जारी एक बयान में 'कान्हजी' ने कहा कि "प्रयागराज की पावन धरती पर, जहाँ श्रद्धालु और संत आस्था के साथ जुटते हैं, वहाँ पूज्य शंकराचार्य जी के शिष्यों के साथ पुलिस का अमर्यादित व्यवहार अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। यह न केवल संतों का अपमान है, बल्कि सनातन परंपराओं और धार्मिक भावनाओं पर कुठाराघात है।"
उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि इस घटना के दोषी पुलिसकर्मियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि संतों और उनके अनुयायियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ बंद नहीं हुआ, तो समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठेगी। धर्म की आड़ में राजनीति करने वाली सरकार के राज में आज संतों को ही प्रताड़ित किया जा रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment