Wednesday, January 7, 2026

जमीदारी प्रथा की व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल

डीएम ने दिया त्वरित कार्रवाई का आश्वासन
बलिया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश के प्रदेश  उपाध्यक्ष अरविंद गांधी के नेतृत्व में शहर की जनता और व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिलाधिकारी बलिया से उनके कार्यालय में मिला।

 प्रतिनिधि मंडल शहर बलिया में विशुनीपुर मौजा और मिढढी सहित अन्य क्षेत्र में जमीदारी प्रथा की व्यवस्था जो तथाकथित जमीदार सागर पाली निवासी अजीत सिंह और बिट्टू सिंह द्वारा क्षेत्र में निर्माण कार्य को मौके पर जाकर रोकने, धन की मांग एवं अन्य आपराधिक धमकी देने के विरुद्ध मामले में मिला। जमींदारी प्रथा समाप्त हुए कई दशक हो गए लेकिन निचले स्तर पर पुलिस और राजस्व विभाग की मेहरबानी से इनकी दुकान आज तक चल रही है।

 जिलाधिकारी बलिया से यह मांग किया गया कि उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए और जिला प्रशासन द्वारा प्रेस में विज्ञप्ति प्रकाशित किया जाए जिससे आम जनता में इनका जो भय है, वह दूर हो सके। साथ ही साथ जनता को राहत मिल सके। इन क्षेत्रों में बहुत सारे मकान निर्माणाधीन है लेकिन रुका हुआ है। इस पर जिलाधिकारी बलिया ने त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। शहर में कई हजार लोग इनसे प्रभावित हैं जो भय में है। यह बात भी जिलाधिकारी महोदय को बताई गई।

 प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अरविंद गांधी प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया। जिसमें प्रमुख रूप से विजयशंकर गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, अभिषेक सोनी, रविंदर यादव, अशोक वर्मा, महेश गुप्ता, नरेंद्र सोनी, विनोद वर्मा, रविंद्र पटेल, प्रीतम गुप्ता, काशीनाथ वर्मा, जनार्दन यादव, सोनू अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, दीपक सोनी, अखिलेश यादव, दिलीप कुमार, ओंकार नाथ गुप्ता, संजय सिंह, सतीश गुप्ता, मंजय सिंह, हेमंत गुप्ता, प्रदीप सिंह, आशा गुप्ता, ओंकारनाथ गुप्ता, संदीप गुप्ता आज बहुत लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

खरवार जाति के व्यक्तियों का जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक हो जारी

बलिया सदर तहसीलदार से मिले खरवार समाज के लोग बलिया। खरवार जनजाति संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक राघवेंद्र प्रताप ख...