रिकार्ड दुरुस्त कर मामले को हमेशा के लिए खत्म करे प्रशासन: अरविंद गांधी
बलिया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार, उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी के नेतृत्व में द्वारकापुरी कॉलोनी संकट मोचन कॉलोनी बलिया और शहर के जनता और व्यापारी मॉडल तहसील पर पहुंचे। जहां पर पीड़ित आशा गुप्ता पत्नी ओमकार गुप्ता निवासी संकट मोचन कॉलोनी द्वारिकापुरी कॉलोनी शहर बलिया ने जिलाधिकारी बलिया को पत्र दिया।
पत्र के माध्यम से उन्होंने शिकायत किया कि विष्णुपुर और मिढ़्ढी का अपने आप को जमीदार कहने वाला भैया अजीत सिंह और बिट्टू सिंह 2 और 3 जनवरी 2026 को निर्माण अधीन मेरे भवन पर आकर काम रोकने का प्रयास किया। ना रोकने पर धमकी दिए कि कॉलोनी से बाहर निकलो तो हम तुमको बताते हैं। नहीं तो पैसा दो या फिर अपनी जमीन रजिस्ट्री कर दो। नहीं तो तुमको गंभीर परिणाम होगा। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके पूर्व 3 जनवरी को सीओ सिटी बलिया और कोतवाल से मिलकर सारी घटना की जानकारी दी गई थी। श्रीमान सीओ सिटी बलिया ने निर्देश दिया था कि इसमें कठोर कार्रवाई किया जाए।यहां तक एफआईआर दर्ज किया जाए। कल 4 जनवरी 2026 को शाम को उक्त अभियुक्त पर भारतीय न्याय संगीता की धारा 351 (3) के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर दिया गया है।
श्री गांधी ने आगे कहा कि जिला प्रशासन विशुनीपुर और मिढ़्ढी मौज में रिकार्ड दुरुस्त कर इस मामले को हमेशा के लिए खत्म कर दे। नहीं तो इससे सरकार और जिला प्रशासन की छवि खराब हो रही है। जनता में गलत संदेश जा रहा है। आक्रोश पैदा हो रहा है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनिल कुमार गुप्ता, ओंकार नाथ गुप्ता, दिनेश सिंह, संदीप कुमार गुप्ता, विश्वकर्मा शर्मा, महेश कुमार, राजेंद्र वर्मा, सोनू अग्रवाल, प्रीतम गुप्ता, विनोद वर्मा, नरेंद्र सोनी, बीपी पांडे, विशाल अग्रवाल, अनिल भारती, अजय भारती, विशाल अग्रवाल, रविंद्र यादव, जनार्दन यादव, प्रदीप सिंह, हेमंत कुमार गुप्ता, बबलू सोनी, अजीत भारती, संदीप गुप्ता, मुन्ना वर्मा, आशा देवी मोतीलाल वर्मा, सोहन सोनी, अजय कुमार, दीपक कुमार आदि बहुत सारे लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment