जेएनसीयू के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया कृषि का व्यावहारिक प्रशिक्षण
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के बी.एस.सी (कृषि) सातवें सेमेस्टर के छात्र- छात्राओं ने ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र, सोहांव, बलिया का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र, सोहाँव बलिया के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. संजीत कुमार ने एकीकृत फसल प्रबंधन विषय पर छात्रों को विस्तृत जानकारी दी।
छात्रों को एकीकृत फसल प्रबंधन के विभिन्न घटकों जैसे फसलों में एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन, एकीकृत जल प्रबंधन, एकीकृत खरपतवार प्रबंधन, एकीकृत कीट प्रबंधन, एकीकृत रोग प्रबंधन आदि पर छात्रों के साथ चर्चा की। कहा कि हम और आप सामान्यत: किसान परिवारों से हैं या भोजन की आवश्यकता की पूर्ति के लिए किसानों पर निर्भर है अतः किसानों की फसल उत्पादन की लागत को कम कराकर उनकी शुद्ध आय को बढ़ाना हम सभी का दायित्व है। एकीकृत फसल प्रबंधन तकनीक के साथ एकीकृत कृषि प्रणाली को अपनाकर किसान भाई अपनी आय को बढ़ा सकते हैं। मृदा वैज्ञानिक डॉ. अनिल कुमार पाल ने केंचुआ खाद (वर्मी कंपोस्ट) उत्पादन की कम लागत वाली तकनीक सिखाई और इसे अतिरिक्त आय का विश्वसनीय स्रोत बताया।
उद्यानिकी वैज्ञानिक डॉ. अवधेश कुमार ने हाई-टेक नर्सरी प्रबंधन, फल एवं सब्जियों की उन्नत किस्में तथा बाजार-उन्मुख खेती की बारीकियां समझाईं। इस भ्रमण एवं प्रशिक्षण से छात्रों को ग्रामीण कृषि, बागवानी, मृदा स्वास्थ्य, कीट प्रबंधन तथा कृषि विस्तार की नवीनतम तकनीकों का प्रत्यक्ष ज्ञान प्राप्त हुआ, जो उनकी भावी कृषि वैज्ञानिक एवं प्रसार कार्यकर्ता की भूमिका को सशक्त बनाएगा। विवि के कृषि संकाय सदस्यों में डॉ. प्रदीप कुमार यादव प्राध्यापक, कृषि प्रसार, डॉ. उपेंद्र मौर्य, प्राध्यापक, उद्यान विभाग, डॉ. आदित्य कुमार शर्मा, प्राध्यापक, कीट विज्ञान तथा डॉ. अमर सिंह, प्राध्यापक, मृदा विज्ञान उपस्थित रहे और छात्रों को क्षेत्रीय कृषि समस्याओं के व्यावहारिक समाधान सिखाए।
डॉ. संजीत कुमार ने आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज,अयोध्या से प्रकाशित कृषि डायरी डॉ. प्रदीप कुमार यादव को भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन पर डॉ. प्रदीप कुमार यादव ने कृषि विज्ञान केन्द्र बलिया के सभी वैज्ञानिकों का धन्यवाद ज्ञापन किया। यह कार्यक्रम कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता, शैक्षणिक निदेशक डॉ. पुष्पा मिश्रा, कुलानुशासक डॉ. प्रियंका सिंह तथा प्रभारी डॉ. लाल विजय सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
रिपोर्ट: विनय कुमार
No comments:
Post a Comment