जेएनसीयू मे वीर बाल दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण एवं कुलसचिव एस एल पाल के मार्गदर्शन में वीर बाल दिवस पर एन.एस.एस. द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ लाल विजय सिंह ने बताया कि जिसने राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे जोरावर सिंह जी और फतेह सिंह जी के बलिदान दिवस 'वीर बाल दिवस' पर उन्हें कोटि-कोटि नमन है। उनके वीरता, शौर्य, त्याग एवं धर्मनिष्ठा की गाथा सदैव प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने कहा कि इतिहास से भी सीख लेना होगा। गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे बेटों ने जो इतनी कम उम्र में शहीद हो गए उससे हमे सीख मिलती है कि उम्र मायने नहीं रखती अगर हम दृढ़ संकल्पित है।
इस कार्यक्रम मे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजीव कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, डॉ उपेंद्र कुमार मौर्य, डॉ कुलदीप कुमार, डॉ प्रमोद कुमार मौर्य, डॉ आदित्य कुमार शर्मा, डॉ रूबी विश्वास एवं डॉ निहारिका सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
रिपोर्ट: विनय कुमार
No comments:
Post a Comment