साहू हितकारी समिति के तत्वावधान में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन
बलिया। साहू हितकारी समिति बलिया के द्वारा रविवार को आशीर्वाद गार्डन शहर बलिया में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय राकेश राठौर गुरु जी नगर विकास राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, विशिष्ट अतिथि माननीय सिद्ध गोपाल साहू जी पूर्व खनन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, विशिष्ट अतिथि श्री अरुण कुमार गुप्ता विशेष जिला जज लखनऊ रहे।
वार्षिकोत्सव को संबोधित करते हुए नगर विकास राज्य मंत्री मुख्य अतिथि माननीय राकेश राठौर ने कहा कि समाज को राजनीति में आगे आना होगा और अपना स्थान लेना होगा तभी समाज आगे बढ़ेगा। देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी राजनीति में आगे बढ़कर पूरे समाज का ही नहीं देश का नाम पूरे विश्व में रोशन कर रहे हैं। इससे हम सभी लोगों को प्रेरणा लेना चाहिए। विशिष्ट अतिथि माननीय सिद्ध गोपाल साहू पूर्व खनन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि समाज पहले के अपेक्षा हर क्षेत्र में आगे बढ़ा है लेकिन अभी और प्रयास करने की आवश्यकता है।
विशिष्ट अतिथि श्री अरुण कुमार गुप्ता विशेष जिला जज ने कहा कि समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की आवश्यकता है अपने बच्चों को पढ़ा लिखा के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ाने की जरूरत है तभी समाज का उत्थान होगा।अरविंद गांधी ने सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया। समिति के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार साहू महामंत्री विजय शंकर गुप्ता आज टीम के लोगों ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र और पुष्प देकर स्वागत किया।
बलिया नगर पालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि विनोद कुमार गुप्ता ने स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र और बुके देख मुख्य अतिथि माननीय राकेश राठौर गुरु नगर विकास राज्य मंत्री का स्वागत किया। समिति के बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास -मुख्य अतिथि माननीय राकेश राठौर गुरु नगर विकास राज्य मंत्री के कर कमलो द्वारा समिति के बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास किया गया।
स्मारिका का विमोचन-
समिति द्वारा प्रकाशित स्मारिका का मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि और अतिथियों के द्वारा प्रमोशन किया गया यह कार्य संपादक प्रोफेसर अनिल कुमार गुप्ता जी ने अतिथियों से कराया ।
सिलाई मशीन का वितरण-
मुख्य अतिथि के द्वारा बलिया जनपद के 6 तहसील के आर्थिक रूप से कमजोर 12 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण किया गया।
प्रतिभा सम्मान-
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा समिति द्वारा कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जीते हुए प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम-
साहू समाज के बच्चे और बच्चियों के द्वारा इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो बहुत ही सराहनीय रहा।
अतिथियों का युवा अध्यक्ष श्री सतीश कुमार गुप्ता अपनी टीम सुमित गुप्ता, विजय गुप्ता ,विमल गुप्ता,नरेंद्र गुप्ता, मनोज गुप्ता आदि के साथ स्वागत किया।साथी साथ महिला अध्यक्ष उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता गुप्ता ने अपनी महिला के टीम के साथ की अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम को प्रमुख रूप से व्यापारी नेता अरविंद गांधी, साथी राम जी गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, श्री शंभू गुप्ता लेक्चर, मनोरमा गुप्ता, दिलीप गुप्ता कार्यक्रम को संबोधित किया।
संचालक श्री विजय शंकर गुप्ता महामंत्री ने किया अध्यक्षता श्री अरुण कुमार गुप्ता अध्यक्ष ने किया। समिति के प्रमुख रूप से वीरेंद्र गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, विजय प्रकाश गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, संतोष गुप्ता, मोहन गुप्ता, संजय गुप्ता, गुलाबचंद गुप्ता आदि उपस्थित रहे। वैश्य प्रतिनिधि के रूप में श्री शिवानंद गुप्ता जी सभासद, पवन गुप्ता जी, राहुल कुमार गुप्ता जी, आकाश पटेल जी आदि बहुत सारे लोग उपस्थित हैं।
No comments:
Post a Comment