स्व. सिंह ने अपने जीवनकाल में की थी तीन विद्यालयों की स्थापना
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के अंग्रेजी विभाग में कार्यरत सहायक आचार्य डॉ. नीरज कुमार सिंह के पिताजी हरिशंकर सिंह, 77 वर्ष का दिनांक 23 दिसंबर को देहावसान हो गया। मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र धीरज कुमार सिंह ने दी। अंत्येष्टि क्रिया मणिकर्णिका घाट, वाराणसी पर संपन्न हुई।
उल्लेखनीय है कि हरिशंकर सिंह वाराणसी के एक ख्यातिलब्ध शिक्षाविद थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में तीन विद्यालयों की स्थापना की। स्वर्गीय हरिशंकर सिंह जी अनारकली बालिका इंटर कॉलेज, ग्राम पूराशिव, जनपद वाराणसी के प्रबंधक और श्री राम चरित मानस जूनियर हाई स्कूल के संस्थापक एवं अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य थे। उनका पूरा जीवन शिक्षा के प्रचार प्रसार में लगा रहा। वे अपने पीछे दो पुत्र और तीन पुत्रियों सहित भरा- पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। उनके निधन से न केवल परिवार और क्षेत्र बल्कि शैक्षणिक जगत को भी अपूरणीय क्षति हुई है।
विश्वविद्यालय में मंगलवार को एक शोकसभा का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता, कुलसचिव एस एल पाल, सहायक कुलसचिव जितेंद्र नाथ मिश्र, कुलानुशासक डॉ. प्रियंका सिंह, डीएसडब्लू डॉ. अजय चौबे, पीआरओ डॉ. प्रमोद शंकर पाण्डेय आदि आचार्यगण, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
रिपोर्ट: विनय कुमार
No comments:
Post a Comment